जयपुर : गृह मंत्री अमित शाह जयपुर दौरे पर हैं. यहां उन्होंने नए आपराधिक कानूनों पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने शॉर्ट फिल्म देखी. गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का कार्यक्रम विकास और न्याय का समन्वय है. देश की न्याय प्रणाली में आमूल चूल परिवर्तन हम करना चाहते हैं. देश में सभी को सुलभ और त्वरित न्याय पर हमारा फोकस है. राजस्थान के विकास को गति देने के लिए 35 लाख करोड़ के MoU में से 3 लाख करोड़ के MoU धरातल पर उतर चुके हैं.
भजनलाल जी ने प्रदर्शनी लगवाई है:
अमित शाह ने आगे कहा कि भजनलाल जी ने प्रदर्शनी लगवाई है. उस प्रदर्शनी को दीपावली के अगले दिन तक करें. ताकि सभी लोग प्रदर्शनी देख सकें. भले ही अधिवक्ता हो या अधिवक्ता बनने वाले विद्यार्थी हो सभी प्रदर्शनी से जुड़े. 160 साल पुराने कानूनों को समाप्त करके प्रधानमंत्री मोदी 3 कानून नए लाए हैं. पूरी व्यवस्था लागू होते होते 2 साल और लगेंगे.
PM मोदी ने ईज ऑफ लिविंग के लिए बहुत परिवर्तन किए:
इस कानून से 3 साल में ही न्याय की व्यवस्था SC तक से हो सकेगी. हमारी छवि ऐसी बनी थी कि न्याय समय पर नहीं होता था. प्रधानमंत्री मोदी ने ईज ऑफ लिविंग के लिए बहुत परिवर्तन किए. ईज ऑफ जस्टिस के लिए बहुत बड़ा परिवर्तन होगा. दंड की जगह न्याय से प्रेरित होकर काम करना होगा. भारत सरकार के माध्यम से सभी राज्यों को सहायता मार्गदर्शन के लिए काम हो रहा है.
राजीव शर्मा का देश में कानून लागू करने के लिए बहुत बड़ा योगदान:
DGP साहब राजस्थान आने से पहले इसी कानून के इंप्लीमेंटेशन के साथ जुड़े थे. राजीव शर्मा का देश में कानून लागू करने के लिए बहुत बड़ा योगदान है. राजस्थान में सजा करने का दर 42% है. 100 में से सिर्फ 42 लोगों को सजा होती थी. 42 % को हम 60 % पहुंचा चुके हैं. हम 60 % से 90 % तक दर को पहुंचाएंगे. कानूनों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई है.
प्रदर्शनी को सभी लोग जरूर से जरूर देखें:
तीन नए कानून के कंप्लीट इंप्लीमेंटेशन होने के बाद हमारी न्याय प्रणाली दुनिया में सबसे आधुनिक आपराधिक न्याय प्रणाली बनेगी. कई मामले में 25 से 30 साल तक भी लोगों को न्याय नहीं मिलता.लेकिन अब इससे मुक्ति मिल जाएगी. सिर्फ 1 साल में देश में 50 % से ज्यादा चार्जशीट समय पर हुई है. 1 साल में 90 % तक पहुंच जाएगी. प्रदर्शनी को सभी लोग जरूर से जरूर देखें.
पीएम मोदी ने GST का प्रतिशत कम करने का काम किया:
अमित शाह ने कहा कि दीपावली पर माताएं-बहनें सबसे ज्यादा खरीददारी करती हैं. 350 से ज्यादा लोक उपयोगी चीजों में या तो पीएम मोदी ने GST की दर शून्य की या GST का प्रतिशत 5% करने का काम किया. इतनी बड़ी बिक्री राहत देश में कभी नहीं हुई. इसलिए आपकी दीपावली शुभ होने की पूरी व्यवस्था की गई है. मोदी द्वारा दीपावली तो सस्ती खरीददारी से जरूर शुभ कीजिए. लेकिन स्वदेशी चीजों को ही खरीदने का आग्रह है. 140 करोड़ लोग प्रण लें स्वदेशी का जो देश में ही बनी वस्तु हैं. जब देश आजादी की शताब्दी बनाएगा तो हम देश दुनिया में सर्वोच्च होंगे.