जयपुरः इस सरकार की पहली कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस 13-14 अक्टूबर को होगी. जयपुर के हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में इसे लेकर खासी तैयारियां की गई हैं. इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और इसे लेकर जिम्मेदारी व जवाबदेही तय की गई है.
गृह मंत्री अमित शाह के सामने कलेक्टर्स और एसपी की क्लास लगेगी. भजनलाल सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों, सरकार की योजनाओं,बजट घोषणाओं और सीएम के आदेशों- निर्देशों का फील्ड में कितना क्रियान्वयन हो रहा है,इसे लेकर व्यापक विचार विमर्श होगा. साथ ही कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण,अंतरराज्यीय अपराध सहित कई बिंदुओं को लेकर कॉन्फ्रेंस में मंथन किया जाएगा.
कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी किये नियुक्त
कॉन्फ्रेंस के आयोजन स्थल पर रजिस्ट्रेशन,स्वागत,बैठक व्यवस्था,सफाई,पार्किंग के लिए HCM रीपा नोडल विभाग
विभिन्न स्तरों की विषय वस्तु, प्रजेंटेशन के लिए प्रमुख सचिव एसीएस प्रवीण गुप्ता, प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा और IAS रवि सुरपुर नोडल
प्रशासनिक सुधार विभाग से जुड़े कार्यों के लिए आवंटित IAS होंगे ओपी बैरवा
प्रोटोकॉल,परिवहन व्यवस्था देखेंगे सचिव GAD
योगा सेशन की व्यवस्था देखेंगे प्रमुख सचिव सुबीर कुमार
विज्ञापन का जिम्मा संभालेंगे सचिव डीआईपीआर
मंत्रियों की बैठक व्यवस्था देखेंगे कैबिनेट सचिवालय सचिव
पीपीटी आदि की व्यवस्था देखेंगे आईटी सचिव
पीपीटी तैयार करने,रिपोर्ट तैयार करने का काम देखेंगे आयोजना प्रमुख सचिव
कार्यक्रम समाप्ति बाद कार्यक्रम की पुस्तिका आयोजना प्रमुख सचिव कराएंगे तैयार
संयुजत सचिव नरेंद्र मंघानी भी देखेंगे यह व्यवस्था
नोडल अधिकारी होंगे आईएएस हर्ष सावन सूखा और आरएएस अरुण शर्मा
कार्यक्रम के दौरान योग को लेकर खास सेशन भी होगा. इसके साथ ही जिलों में प्रशासनिक स्थिति,अंतरराज्यीय अपराध,संगठित गिरोहों की रोकथाम,कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी विशेष तौर पर मंथन होगा.