जयपुर: RAS-2013 का पेपरलीक के मास्टरमाइंड की मौत हो गई. पेपर लीक के मास्टरमाइंड अमृतलाल मीणा की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई. अमृतलाल 21 से 23 अगस्त तक वाराणसी के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती था.
परिजन उसे 24 अगस्त को वाराणसी के अस्पताल से रेफर करवाकर वेंटिलेटर पर जयपुर ला रहे थे. इस दौरान आगरा के पास अमृतलाल मीणा ने दम तोड़ दिया. हिंडौन सिटी जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा.
RAS-2013 का पेपरलीक का मास्टरमाइंड की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) August 26, 2025
पेपर लीक के मास्टरमाइंड अमृतलाल मीणा की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, अमृतलाल 21 से 23 अगस्त तक वाराणसी के...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @DcDmJaipur pic.twitter.com/hEnc4DUcBi
परिजनों ने नादौती थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया. परिजनों ने विषाक्त देकर हत्या का आरोप लगाया. अमृतलाल ने 5 साल में 100 लोगों को गजेटेड अफसर बनाया था.