नई दिल्लीः इंडिगो संकट के 5वें दिन सरकार एक्शन में आई है. इंडिगो संकट पर उड्डयन मंत्रालय की बैठक हुई. उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू की अध्यक्षता में बैठक हुई. मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को निर्देश दिए. रिफंड प्रक्रिया में देरी ना करने का निर्देश दिए.
लंबित रिफंड तुरंत जारी करने के आदेश दिए. सभी रद्द या लंबित उड़ानों का तुरंत रिफंड दें. रविवार रात 8 बजे तक लंबित यात्री रिफंड का भुगतान करें. इंडिगो संकट के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. आज भी इंडिगो की 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुई है.