जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देने की योजना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी सरकार ने महंगाई राहत कैंप लगाकर जनता को 10 राहत भरी योजनाएं दी थीं.
जिनमें 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री भी शामिल थी. इससे करीब 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिल शून्य हो गया था और महंगाई से बड़ी राहत मिली थी. इन योजनाओं को आगे बढ़ाने की गारंटी मोदी जी विधानसभा चुनावों में देकर गए परन्तु राजस्थान सरकार इस गारंटी को झूठी साबित कर रही है.
नए घरेलू बिजली उपभोक्ताओं एवं पूर्व में रजिस्ट्रेशन ना करवा पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए नई सरकार ने कोई प्रक्रिया ही नहीं रखी है जिससे करीब 30 लाख उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं.
राजस्थान की भाजपा सरकार ना तो वादे के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमतें गुजरात और हरियाणा के समान कर सकी है और ना ही महंगाई से राहत देने के लिए पहले से चल रहीं योजनाओं को मजबूत कर सकी है. यही इस सरकार की नीयत का रियलिटी चेक है जिससे जनता के सामने इनकी सच्चाई आ रही है.
#Jaipur: 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देने की योजना
— First India News (@1stIndiaNews) June 12, 2024
योजना को लेकर अशोक गहलोत ने साधा सरकार पर निशाना, 'हमारी सरकार में करीब 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिल शून्य...@ashokgehlot51 @INCRajasthan @RajGovOfficial @dineshdangi84 pic.twitter.com/H1VThbPV8l