VIDEO: राजस्थान विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस की तैयारी, रफीक खान बोले-हसनपुरा को हरीपुरा करने से कुछ हासिल होने वाला नहीं

जयपुर: आगामी विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हीप रफीक खान ने कहा है कि जिलों व संभागों को रद्द करने के फैसले का पुरजोर विरोध किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राजधानी जयपुर ही विभिन्न धार्मिक स्थल के लिए स्वीकृत बजट को रोक दिया गया. कुछ लोग नाम बदलने में लगे है, लेकिन हसनपुरा को हरीपुरा करने से कुछ नहीं होगा. अगर कुछ करना ही है तो हरीपुरा के नाम से नई कॉलोनी बसाए.