जयपुरः सड़क हादसे पर अशोक गहलोत ने दुख जताया है. कहा कि मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करे.
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. राजस्थान में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं जिनमें कई लोगों की जान जा रही है. मेरी सभी से अपील सड़क पर वाहन चलाते समय बेहद सावधानी रखें एवं तेज गति से वाहन न चलाएं.