अश्विनी वैष्णव की CM भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट, राजस्थान में रेलवे परियोजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा

अश्विनी वैष्णव की CM भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट, राजस्थान में रेलवे परियोजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा

जयपुर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री आवास पर सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई. राजस्थान में रेलवे परियोजनाओं पर  विस्तार से चर्चा हुई. राजस्थान की ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ाने पर चर्चा हुई.  

रेलवे विकास कार्यों को गति देने पर सहमति हुई है. भरतपुर रेलवे स्टेशन के मास्टर प्लान पर चर्चा हुई है. स्टेशन को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने पर विचार हुआ. दिल्ली से जैसलमेर रेल कनेक्टिविटी विस्तार पर भी मंथन हुआ. उदयपुर से जोधपुर रेल परियोजना पर चर्चा हुई.

बांसवाड़ा से दिल्ली रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विचार विमर्श हुआ. डूंगरपुर से मुंबई रेल सेवा विस्तार पर भी चर्चा हुई. पचपदरा रिफाइनरी को रेलवे सुविधा से जोड़ने का मुद्दा भी प्रमुख रहा. औद्योगिक क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने पर जोर रहा. यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ढांचे में सुधार पर भी चर्चा हुई.

राजस्थान में रेलवे ओवरब्रिज ROB के कार्यों की समीक्षा की. ROB के कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर सहमति हुई. महत्वपूर्ण रेलवे विकास कार्यों को लेकर विचार-विमर्श हुआ. रेलवे और राज्य सरकार के समन्वय पर बल दिया गया.  प्रदेशवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी देने की प्रतिबद्धता जताई.  रेलवे के विकास से राजस्थान को नई गति मिलेगी.