नई दिल्लीः एशिया कप में आज महामुकाबला खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर होगी. खास इसलिए भी क्योंकि पहलगाम हमले के बाद आज पहली भारत अपने पड़ोसी पाकिस्तान के साथ मैदान पर नजर आएगा. ऐसे में फैंस भी दो ग्रुपों में बंटे हुए नजर आ रहे है. कुछ सपोर्ट तो कुछ बॉयकॉट ट्रेंड को फोलो कर रहे है.
मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा. जहां दोनों के बीच जीत को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. भारत जहां यूएई के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में जीत दर्ज करके आ रहा है तो वहीं पाकिस्तान ने ओमन को हराकर अपना खाता खोला है.
पिच रिपोर्टः
वहीं अगर बात करें पिच रिपोर्ट की तो दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहने वाली है. गेंद में टर्न देखने को मिल सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी.