लखनऊ: अमेरिका में अरेस्ट हैप्पी पासिया से ATS पूछताछ करेगी. ATS आतंकी लजर मसीह से पूछताछ में नाम सामने आया था. लजर महाकुंभ में हमले की साजिश के आरोप में पकड़ा गया था. लजर मसीह के आका हैप्पी पासिया से ATS भी पूछताछ करेगी. हैप्पी को लजर मसीह ने कई बार हथियार सप्लाई किए थे.
हैप्पी को अमेरिका से भारत लाने की कवायद की जा रही है. प्रत्यर्पण होने पर बब्बर खालसा के नेटवर्क पर पूछताछ होगी. पंजाब में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड से हमले पर भी पूछताछ होगी. महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश के बारे में भी पूछताछ होगी. ISI और BKI ने मिलकर कुंभ में हमले की साजिश रची थी. ऐसे में कौशांबी से अरेस्ट लजर ने पूछताछ में हैप्पी का नाम भी लिया था.