जलझूलनी एकादशी को हुआ बाबा श्याम के 2 दिवसीय मासिक मेले का शुभारंभ, भगवान को पालकी में बैठाकर करवाएंगे नगर भ्रमण

जलझूलनी एकादशी को हुआ बाबा श्याम के 2 दिवसीय मासिक मेले का शुभारंभ, भगवान को पालकी में बैठाकर करवाएंगे नगर भ्रमण

सीकरः आज जलझूलनी एकादशी को बाबा श्याम के 2 दिवसीय मासिक मेले का शुभारंभ हो गया है. ऐसे में मासिक मेले में देशभर से श्याम श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. जहां भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर परिवार में सुख समृद्धि व व्यापार में बढ़ोतरी की कामना कर रहे है. 

श्याम नगरी के अनेक मंदिरों से आज भगवान को पालकी में बैठाकर नगर भ्रमण करवाएंगे और झूला झुलाएंगे. मासिक मेले को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने माकूल व्यवस्था कर रखी है. 

वहीं थानाप्रभारी राजाराम लेघा व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए हुए है. बता दें कि जलझूलनी एकादशी से शुरू होने वाले 2 दिवसीय मासिक मेले का आज शुभारंभ हो गया है. कल द्वादशी को मेले का समापन होगा