जयपुर : दिल्ली में मौसम खराब हो गया है. फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट हो रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग में दिक्कत आ रही है. ऐसे में कुछ फ्लाइट्स रखी गई होल्ड पर तो कुछ फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं.
एक इंटरनेशनल सहित कुल 7 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट हुई हैं. एयर इंडिया की पटना से दिल्ली फ्लाइट AI-2524 डायवर्ट हुई है. इंडिगो की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट 6E-6043, इंडिगो की श्रीनगर से दिल्ली फ्लाइट 6E-2305, एयर इंडिया एक्सप्रेस की गुवाहाटी से दिल्ली फ्लाइट IX-1192, इंडिगो की गोवा से दिल्ली फ्लाइट 6E-6243, एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट AI-2960, स्पाइसजेट की दुबई से दिल्ली फ्लाइट SG-06 जयपुर डायवर्ट हुई है.