जयपुर : राजस्थान में बैलेट पेपर से पंच-सरपंच चुनाव होंगे. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव EVM से कराए जाएंगे. EVM की कमी होने पर कुछ जगह बैलेट बॉक्स का विकल्प रहेगा.
पिछले तीन चुनावों में EVM से पंच-सरपंच के चुनाव हुए थे. मध्यप्रदेश से राजस्थान को EVM आवंटन की मंजूरी मिली. 25 फरवरी को पंचायत चुनावों की फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी.
प्रदेश में बैलेट पेपर से होंगे पंच-सरपंच चुनाव
-जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव कराए जाएंगे EVM से
-EVM की कमी होने पर कुछ जगह रहेगा बैलेट बॉक्स का विकल्प
-पिछले तीन चुनावों में EVM से हुए थे पंच-सरपंच के चुनाव
-मध्यप्रदेश से राजस्थान को EVM आवंटन की मिली मंजूरी
-25 फरवरी को पंचायत चुनावों की फाइनल वोटर लिस्ट होगी जारी