BAN vs AFG: एशिया कप में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टक्कर, शाकिब के लिए होगी क्वालीफाई की चुनौती

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान मैच के रद्द होने के बाद एशिया कप में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जाना है. मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम मे खेला जाना है. जहां एक ओर शाकिब की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ हार के साथ आ रही टीम के लिए अफगान टीम बड़ी चुनौती होगी तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान सफर की शुरुआत जीत के साथ करके अपना खाता खोलना चाहेगी. 

पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हार कर आ रही बांग्लादेश की टीम के लिए आज जीतना बेहद जरूरी होगा. अगर टीम आज हार जाती है तो वो टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो जायेगी. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच महा टक्कर देखने को मिलने वाली है. जिसमें बांग्लादेश टीम की पूरी उम्मीद शाकिब पर टिकी होगी. क्योंकि बांग्लादेश का अफगान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है. 

तेज गेंदबाज के बजाय स्पिनर्स को मिलेगी सहायताः
वही अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये सीमर्स को अधिक उछाल नहीं देती है और गेंद को ज्यादा मूवमेंट नहीं मिलता है. ऐसे में यहां तेज गेंदबाज के बजाय स्पिनर्स को अधिक मदद मिलने वाली है. जिसमें स्पिनरों की तुलना में लेग स्पिनर अधिक प्रभावी साबित हो सकते हैं. जबकि मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 252 है.

बांग्लादेश टीमः
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम.

अफगानिस्तान टीमः
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलेमान सफ़ी, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी