नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर EVM पर सवाल उठाए. उन्होने EVM के जरिये चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए है.
राहुल गांधी ने एलॉन मस्क की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा एक अखबार का हवाला देकर कहा कि भारत में ईवीएम एक "ब्लैक बॉक्स" है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है।
हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं. जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है.
एलन मस्क ने अमेरिका में चुनाव EVM से नहीं कराने की सलाह दी है. मस्क ने इसको इंसानों या AI द्वारा हैक किए जाने का खतरा बताया था.
राहुल गांधी ने फिर EVM पर उठाए सवाल
— First India News (@1stIndiaNews) June 16, 2024
EVM के जरिये चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए, एलॉन मस्क की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा...#EVM #RahulGandhi #FirstIndiaNews @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/tJz44uD07v