BCCI ने ICC से की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शिकायत, मैच में गन फायर और प्लेन क्रैश के किए इशारे

BCCI ने ICC से की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शिकायत, मैच में गन फायर और प्लेन क्रैश के किए इशारे

नई दिल्लीः BCCI ने ICC से की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शिकायत की है. साहिबजादा फरहान और हारिस रउफ की शिकायत की है. 21 सितंबर को मैच के दौरान भड़काऊ इशारे करने की शिकायत की. गन फायर और प्लेन क्रैश के इशारे खिलाड़ियों ने मैदान में किए थे. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को गाली देने का भी आरोप लगया गया है. BCCI ने ICC को ई-मेल के जरिए शिकायत की. 

वहीं PCB ने ICC से की सूर्यकुमार यादव की शिकायत की है. सूर्यकुमार यादव पर राजनीतिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. सूर्यकुमार के ऑपरेशन सिंदूर पर बयान को खेल भावना के खिलाफ बताया है. सूर्यकुमार यादव ने भारत की जीत को भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के प्रभावित परिवारों को समर्पित किया था.