किसानों की कायाकल्प को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर, कृषि भूमि पर कम पैदावार से परेशान किसानों के लिए खुशखबरी

किसानों की कायाकल्प को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर, कृषि भूमि पर कम पैदावार से परेशान किसानों के लिए खुशखबरी

जयपुर: किसानों की कायाकल्प को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर है. कृषि भूमि पर कम पैदावार से परेशान किसानों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान के 12 जिलों में खेतों की मिट्टी की मैपिंग होगी. स्टेट रिमोट सेंसिंग सेंटर (SRSC) अब मिट्टी की मैपिंग करेगा. 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत मैपिंग होगी. नेशनल सॉइल मैपिंग कार्यक्रम के तहत मृदा गुणवत्ता की जांच होगी. राजस्थान के 12 जिलों के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए हैं. पहले फेज में 3 जिलों टोंक, अजमेर और कोटा में मैपिंग की जाएगी.

किसानों की कायाकल्प को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर: 
-कृषि भूमि पर कम पैदावार से परेशान किसानों के लिए खुशखबरी
-राजस्थान के 12 जिलों में होगी खेतों की मिट्टी की होगी मैपिंग
-स्टेट रिमोट सेंसिंग सेंटर (SRSC) अब मिट्टी की करेगा मैपिंग 
-केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत होगी मैपिंग 
-नेशनल सॉइल मैपिंग कार्यक्रम के तहत होगी मृदा गुणवत्ता की जांच 
-राजस्थान के 12 जिलों के प्रस्ताव भेजे गए हैं केंद्र सरकार को
-पहले फेज में 3 जिलों टोंक, अजमेर और कोटा में की जाएगी मैपिंग