जयपुर : राजस्थान शीतलहर की चपेट में आ गया है. तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. सीकर-चूरू में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज हुई है. गांवों में ओस जमने से पाला पड़ने की आशंका बढ़ गई है. फतेहपुर में 2.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है.
बीकानेर के लूणकरणसर 2.9 डिग्री और नागौर में 4 डिग्री तापमान, अलवर-जयपुर में सुबह घना कोहरा, विजिबिलिटी प्रभावित हुई है. उत्तरी हवाओं में तेजी से अगले हफ्ते 1 से 2 डिग्री और तापमान गिर सकता है. 20.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कल सिरोही सबसे ठंडा रहा.