जयपुरः राजस्थान सरकार अब मानसून के सीजन में बहने वाले पानी को लेकर मास्टर प्लान बना रही है. भजनलाल सरकार अब बारिश के व्यर्थ पानी पर काम करेगी. राजस्थान से बहकर बाहर जाने वाले पानी की बूंद-बूंद को सहेजने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में बारिश के दौरान पहाड़ों से बहने वाले झरनों के पानी का भी सही रूप से इस्तेमाल किया जाएगा. केन्द्र से मिले निर्देश के बाद बारिश के व्यर्थ बहते पानी का इस्तेमाल किया जाएगा.
ऐसे में इसको लेकर अभी आकलन किया जा रहा कि बारिश के दिनों में कितना पानी राजस्थान से बाहर जाता है. सरकार की नीति के मुताबिक माही, सोमकमला अंबा, अनास जैसी नदियों से व्यर्थ बहने वाले पानी को सहेजा जाएगा. जिसको लेकर ACS जलसंसाधन अभय कुमार ने इंजीनियरों के साथ मशक्कत शुरू कर दी. हर एक नदी से बारिश के दौरान राजस्थान से बाहर जाने वाले पानी पर काम होगा.