VIDEO: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश में शुरू होंगे विकास कार्य, इन सभी कार्यों की लागत है 604.35 करोड़ रुपए, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश भर के शहरों में नए विकास कार्यों की आधार शिला रखी जाएगी. सरकार की पहली वर्षगांठ पर 600 करोड़ रुपए से अधिक लागत के नए विकास कार्य शुरू किए जाएंगे. 

इस 15 दिसंबर को प्रदेश की भजनलाल सरकार का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश भर के शहरों में क्या-क्या नए विकास कार्य शुरू किए जा सकते हैं. इसको लेकर नगरीय विकास विभाग की ओर से प्रदेश भर के विकास प्राधिकरण,नगर सुधार न्यास और आवासन मंडल प्रस्ताव मांगे गए हैं. इन निकायों की ओर से नगरीय विकास विभाग को प्रस्ताव भेज दिए गए हैं. इनके मुताबिक सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शहरों में 600 करोड़ रुपए की लागत से 64 नए विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी. इसमें से 332 करोड़ रुपए से अधिक लागत के कार्य अकेले जयपुर विकास प्राधिकरण के हैं. आपको सबसे पहले बताते हैं कि किस शहर में कौनसा नया विकास कार्य शुरू किया जाना प्रस्तावित है.

जोधपुर में शुरू किए जाने वाले प्रमुख विकास कार्य
-जयपुर सड़क पर एसबीआई बैंक से बनाड पेट्रोल पंप तक क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण पर 3.63 करोड़ रुपए खर्च होंगे
-जयपुर रोड पर खोखरिया फाटक से मुडी मचान झोपड़ी रोड तक क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण पर 3.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे
-इसमें शिजित पेट्रोल पंस से लेकर राजपूताना सीमेंट एजेंसी तक की सड़क का हिस्सा भी शामिल है
-नगर वन योजना के तहत आनंद विहार योजना के पार्क के विकास पर 2.62 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

अजमेर में शुरू किए जाने वाले प्रमुख विकास कार्य
-पृथ्वीराज नगर योजना में सड़क निर्माण कार्य पर 3.97 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-योजना सी,डी व ई ब्लॉक में शेष विद्युतीकरण कार्य में 6.52 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-ग्राम नरेली से वेयर हाउस योजना तक सड़क निर्माण पर 1.47 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-सूरजकुंड योजना पुष्कर में आंतरिक सड़क कार्य पर 4.93 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

उदयपुर में शुरू किए जाने वाले प्रमुख विकास कार्य
-बड़गांव से ग्राम कविता राष्ट्रीय राजमार्ग 76 तक की सौ फीट सड़क को चौड़ा करने व सुदृढ़ीकरण पर 36.02 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-जडाव नर्सरी से कलडवास तिराहे तक सड़क विस्तारीकरण कार्य पर 33.20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-पारस तिराहे पर फ्लाई ओवर के निर्माण पर 43.92 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-सीसारमा गांव से नंदेश्वर तक सड़क विस्तारीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य कार्य पर 12.31 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे


भरतपुर में शुरू किए जाने वाले प्रमुख विकास कार्य
- ट्रांसपोर्ट नगर योजना फेज 2 में आरएनएफडी नहर के ऊपर आरसीसी कल्वर्ट के निर्माण और
-फेज 1 में पार्किंग की भूमि की चारदिवारी निर्माण पर 1.31 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में इंटरलॉकिंग कार्य पर 1.61 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-न्यास की योजना संख्या 13 में जे,के,एल,एन,एम ब्लॉक में सड़क निर्माण पर 10.65 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-न्यास की योजना संख्या 13 में ए से एच ब्लॉक तक में सड़क निर्माण पर 11.75 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-लोहागढ़ किले में पाथ वे,पार्क,पार्किंग व साइकिल ट्रेक के निर्माण व अन्य विकास कार्य पर 2.54 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
 

सीकर में शुरू किए जाने वाले नए विकास कार्य

-सीकर में ग्राम गोकुलपुरा में प्रस्तावित पार्क के विकास पर 3.99 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ रोड पर नाला निर्माण कार्य पर 2.62 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ रोड पर नाला निर्माण कार्य पर 5.72 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

अलवर में शुरू किए जाने वाले नए विकास कार्य
-अधिशासी अभियंता द्वितीय यूआईटी के अधीन गैर योजना में डामरीकरण कार्य पर 98 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे
-इसी तरह अधिशासी अभियंता यूआईटी के अधीन गैर योजना क्षेत्र में डामरीकरण कार्य पर 98 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.

प्रदेश की भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर राजस्थान आवासन मंडल की ओर से हनुमानगढ़ शहर में नई आवासीय योजना में विभिन्न वर्गों के लिए मकानों का निर्माण शुरू किया जाएगा. आपको बताते हैं किस वर्ग के लिए कितने मकानों का निर्माण मंडल की ओर से शुरू किया जाएगा.

-हनुमानगढ़ में नई आवासीय योजना में 9.47 करोड़ रुपए की लागत से अल्प आय वर्ग के लिए भूतल व ऊपरी दो मंजिलों में 84 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा
-इस आवासीय योजना में 8.11 करोड़ रुपए की लागत से अल्प आय वर्ग के लिए भूतल व ऊपरी दो मंजिलों में 72 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा
-इस आवासीय योजना में 5.41 करोड़ रुपए की लागत से अल्प आय वर्ग के लिए भूतल व ऊपरी दो मंजिलों में 48 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा
-इस आवासीय योजना में 7.15 करोड़ रुपए की लागत से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लिए भूतल व ऊपरी दो मंजिलों में 96 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा
-इस आवासीय योजना में 9.11 करोड़ रुपए की लागत से मध्यम आय वर्ग अ के लिए भूतल व ऊपरी दो मंजिलों में 60 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा