जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अंता में भव्य रोड शो आयोजित किया जा रहा है. रोड शो में वसुंधरा राजे,प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा,सांसद दुष्यंत सिंह साथ हैं. भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रोड शो आयोजित किया जा रहा है.
रोड़ शो में विशेष रूप से सजाया गया रथ आकर्षण का केंद्र बना है. मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा और स्वागत द्वार बनाए गए है. 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में जनसैलाब उमड़ा है. सीएम ने अजीतपुरा बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की है.