पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, संदेशखाली में ED अधिकारियों पर हमले के मामले में सीबीआई ही करेगी जांच

नई दिल्लीः सदेंशखाली मामले में पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि सीबीआई ही संदेशखली में ED अधिकारियों पर हुए हमले की जांच करेगी. 

SC ने बंगाल पुलिस के खिलाफ HC की अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया. सुप्रीम कोर्ट ने आज पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा कि शाहजहां शेख को इतने दिनों तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

जबकि कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया है. बता दें कि CBI जांच वाले हाई कोर्ट आदेश को चुनौती देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार SC पहुंची थी. जहां सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार किया है.

शेख शाहजहां संदेशखाली में महिलाओं पर यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के मामले के मुख्य आरोपी और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का निष्काषित नेता है. संदेशखालि में पांच जनवरी को लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने ईडी के अधिकारियों पर उस वक्त हमला कर दिया था जब वे राज्य में कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में शेख के परिसर पर छापेमारी के लिए गये थे.