पोकरण: पोकरण से बड़ी खबर मिल रही है. पानी के टांके में डूबने से पुलिसकर्मी की मौत हो गई. पुलिसकर्मी अशोक बिश्नोई की दर्दनाक मौत हुई. घर के परिसर में बने पानी के टांके में डूबने से मौत हुई. गंभीर अवस्था में पोकरण जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित किया. पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में अशोक का शव रखवाया गया. फलोदी ASP कार्यालय में अशोक बिश्नोई कार्यरत था.अशोक कल ही फलोदी से अपने गांव खारा आया था. मृतक पुलिसकर्मी अशोक बिश्नोई खारा गांव का निवासी था.
पोकरण से बड़ी खबर:
-पानी के टांके में डूबने से पुलिसकर्मी की मौत
-पुलिसकर्मी अशोक बिश्नोई की हुई दर्दनाक मौत
-घर के परिसर में बने पानी के टांके में डूबने से हुई मौत
-गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया पोकरण जिला अस्पताल
-चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत किया घोषित
-पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया अशोक का शव
-फलोदी ASP कार्यालय में कार्यरत था अशोक बिश्नोई
-कल ही फलोदी से अपने गांव खारा आया था अशोक
-मृतक पुलिसकर्मी अशोक बिश्नोई खारा गांव का था निवासी