VIDEO: जल संसाधन विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, WRD की अधिशेष भूमि व अवाप्त भूमि ERCP को होगी हस्तांतरित

जयपुर: जल संसाधन विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. WRD की अधिशेष भूमि व अवाप्त भूमि ERCP को हस्तांतरित होगी. ACS जल संसाधन अभय कुमार आला अधिकारियों की बैठक लेंगे. 

अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रस्तावित बैठक में VC के माध्यम से अधिकारी जुड़ेंगे. जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, कोटा व उदयपुर की भूमि पर निर्णय होगा. 

करीब 1 हजार करोड़ रुपए की जमीन ERCP को हस्तांतरित करने का लक्ष्य रखा जा सकता है. सूत्रों की माने तो अभी बीकानेर और अलवर WRD की भूमि का वैल्यूएशन किया गया था.

Advertisement