जयपुर: जल संसाधन विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. WRD की अधिशेष भूमि व अवाप्त भूमि ERCP को हस्तांतरित होगी. ACS जल संसाधन अभय कुमार आला अधिकारियों की बैठक लेंगे.
अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रस्तावित बैठक में VC के माध्यम से अधिकारी जुड़ेंगे. जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, कोटा व उदयपुर की भूमि पर निर्णय होगा.
#Jaipur: जल संसाधन विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) March 26, 2024
WRD की अधिशेष भूमि व अवाप्त भूमि ERCP को होगी हस्तांतरित, ACS जल संसाधन अभय कुमार लेंगे आला अधिकारियों की बैठक...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/50CDFUp1Un
करीब 1 हजार करोड़ रुपए की जमीन ERCP को हस्तांतरित करने का लक्ष्य रखा जा सकता है. सूत्रों की माने तो अभी बीकानेर और अलवर WRD की भूमि का वैल्यूएशन किया गया था.