VIDEO: बीसलपुर बांध से छलकी खुशियां, 21 साल के दौरान जुलाई में पहली बार खोले गए बांध के गेट, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध  का एक गेट खोलकर आज डाउनस्ट्रीम में पानी की निकासी शुरू कर दी गई है. स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर और टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने स्काडा का बटन दबाकर बांध का गेट खोला. बता दे की पेयजल के लिए 16 टीएमसी और सिंचाई के लिए 8 टीएमसी पानी का इंतजाम हो गया है. सवा करोड़ लोगों को अगले डेढ़ साल तक बीसलपुर से पेयजल का पूरा पानी मिल सकेगा. बांध के गेट आठवी बार खोले गए हैं.

बीसलपुर बांध से सवा करोड़ लोगों को खुशियां मिली है जुलाई में पहली बार बांध के गेट खोले गए और जुलाई में ही कई नए रिकॉर्ड भी बने हैं. अभी तो मानसून के डेढ़ से 2 महीने बाकी हैं ऐसे में माना जा रहा है कि बीसलपुर बांध के गेट लगातार खुले रह सकते हैं और डाउनस्ट्रीम में पानी की निकासी जारी रहेगी.  यह सुखद सहयोग है कि प्रदेश में अब तक इस मानसून 190 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं और बीसलपुर भी अब उनमें शामिल हो गया. बांध का एक गेट एक मीटर पर खोलकर पानी आगे निकला जा रहा है. 

किस वर्ष और किस तारीख को खोले गए बांध के गेट 
वर्ष 2004 में 16 अगस्त को खोले गए गेट 
वर्ष 2006 में 19 अगस्त को खोले गए गेट 
वर्ष 2014 में 13 अगस्त को खोले गए गेट 
वर्ष 2016 में 9 अगस्त को खोले गए गेट
वर्ष 2019 में 19 अगस्त को खोले गए गेट 
वर्ष 2022 में 26 अगस्त को खोले गए गेट 
वर्ष 2024 में 6 सितंबर को खोले गए गेट 
वर्ष 2025 में 24 जुलाई को खोला गया गेट

बीसलपुर बांध के 21 साल में पहली बार गेट जुलाई में खोले गए हैं. बांध पर इससे पहले छह बार पूर्ण भराव क्षमता के दौरान अगस्त माह और एक बार सितंबर के दौरान ही गेट खोलने की कार्रवाई की गई थी. लेकिन इस बार मानसून की मेहर जुलाई में भी जमकर बरस रही है. ऐसे में जुलाई में पूर्ण भराव क्षमता के साथ गेट खोलने की कार्रवाई आज से शुरू हुई. डाउनस्ट्रीम में निकाला जा रहा पानी ईसरदा बांध पहुंचेगा.