लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे शामिल

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज नई दिल्ली में होगी. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में बैठक होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनेगी और दावेदारों के नामों पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में राजस्थान की कुछ सीटों पर नामों को हरी झंडी भी मिल सकती है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पहली सूची मार्च के पहले पखवाड़े में आ सकती है. 

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कोर कमेटी के सदस्य बैठक में शामिल होंगे. जहां लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. मिशन-25 को लेकर भी पार्टी गहन रूप से मंथन करेगी. कि आखिर किस प्रकार से इन 25 सीटों पर जीत हासिल की जाए.

बता दें कि भाजपा जल्द ही लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची पर चर्चा हो सकती है. सभी के फीड़बैक के साथ नामों पर मंथन किया जाएगा. इसके बाद पार्टी मार्च के पहले पखवाड़े में पहली सूची जारी कर सकती है.