लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, केंद्रीय नेताओं के दौरों पर बनेगी रणनीति

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आज भाजपा कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 12 बजे कोर कमेटी आयोजित की जाएगी. 

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के लिए कोर कमेटी के सभी सदस्यों को बुलाया गया है. इस बैठक में बड़े नेताओं के दौरे, संगठन की संरचना सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. 

बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से भाजपा में हलचल पैदा हो गई है. शाह ने एक दिन पहले ही अपने दौरे के दौरान जिस तरह के संकेत दिए, शाह ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतना चाहते हैं.

इसके लिए वे किसी भी कीमत पर कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है. प्रदेश की 25 सीटों के लिए बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों को साफ निर्देश हैं कि किसी भी लोकसभा सांसद के खिलाफ यदि थोड़ी भी सत्ता विरोधी लहर है तो उसकी जानकारी कर उसे तुरंत प्रभाव से खत्म करें.