अशोक गहलोत पर भाजपा नेताओं का पलटवार, सतीश पूनियां ने कसे जुमले और तंज, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए अशोक गहलोत सरकार पर आरोप लगा रहे जबकि भजन लाल सरकार अच्छा काम कर रही. ये कहना है पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया का. सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गहलोत सहन नहीं कर पा रहे सामान्य परिवार के व्यक्ति का मुख्यमंत्री बनना, वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर समझते है फंडामेंटल राइट्स.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे से ठीक पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी को घेरने का काम किया. इसके बाद बीजेपी के तीन नेता सामने आए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कमान संभालते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया ने मीडिया से कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड पर सवाल उठाने वाले गहलोत भूल गए कि यह अपराध गहलोत के कार्यकाल में ही हुआ और कन्हैयालाल द्वारा बार बार पुलिस को शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पूनिया के साथ बीजेपी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल और विधायक महेंद्र पाल मीणा, प्रमोद वशिष्ठ समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.  

सतीश पूनिया ने पूर्व सीएम पर जुमले और तंज कसे. गहलोत सरकार को सत्ता से बाहर क्यों जाना पड़ा. उनके कार्यकाल के कई कारण जब उन्हें जाना पड़ा. जैसे कानून व्यवस्था, पेपर लीक, बेरोजगारी. पूनिया ने कहा उन्होंने कभी फली फोड़ी नहीं हुकुम छोड़ा नहीं. जब वो विपक्ष में होते है केवल अखबार की सुर्खियों में रहते है कभी PM की विजिट से पहले ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते है कभी गृह मंत्री के दौरे से पहले अखबारों में रहना उन्हें आता है अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिना सिर पैर की बात कर रहे. पूनिया ने कहा कि गहलोत महसूस कर रहे है राजनीतिक असुरक्षा, भूल गए विपक्ष का धर्म, जरूरत हो तो मैं कॉचिंग देने को तैयार