सलूंबरः सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है. हार्ट अटैक के चलते विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हुआ है. उन्होंने उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में अंतिम सांस ली. ऐसे में भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पहुंचे है.
बता दें कि अमृतलाल मीणा कल दोपहर तक जयपुर में थे. जयपुर से सलूंबर जाते समय उनकी तबियत बिगड़ी थी. विधायक मीणा को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम होगा.
#Salumbar: भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन
— First India News (@1stIndiaNews) August 8, 2024
कल देर रात कराया था महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती, जयपुर से सलूंबर जाते समय बिगड़ी थी तबियत, मेडिकल बोर्ड से होगा शव का पोस्टमार्टम...#RajasthanWithFirstIndia #BreakingNews #AmritlalMeena @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/wDJh1gIuaw