जयपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर आ रहे है. अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के तहत होने वाले समारोह को संबोधित करेंगे. जयपुर के EP में समापन समारोह आयोजित होगा.
समाज सुधारक, सुशासक, मंदिर जीर्णोद्धारक और न्याय के लिए चर्चित होलकर वंश की महारानी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर बीजेपी ने अभियान छेड़ा हुआ था. इस दौरान बीजेपी राजस्थान ने 21 मई से प्रदेश भर में अहिल्याबाई होल्कर स्मृति अभियान शुरू किया. इसमें महिला स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय निकायों और महिला निर्वाचित प्रति की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. बैठकें, गोष्ठियां, शोभा यात्रा, महिला सशक्तिकरण दौड़, कॉलेज विश्वविद्यालयो में प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, नृत्य-नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी के आयोजन किए गए..इनके जरिए बताया गया कि अहिल्या बाई होल्कर 18वीं सदी की एक महान शासिका और समाज सुधारक थीं, जिन्होंने मालवा क्षेत्र पर शासन किया था. होल्कर को उनके ऐतिहासिक योगदान, सामाजिक कार्यों और मंदिरों के जीर्णोद्धार,सुशासन और न्याय के प्रतीक के तौर देखा जाता है. जयपुर में अभियान का समापन होगा 31मई को. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
जेपी नड्डा अपने जयपुर में सत्ता संगठन का फीडबैक लेंगे. सीएम भजन लाल शर्मा से मुलाकात करेंगे और दोनों के बीच बैठक भी हो सकती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से संगठन कार्यक्रमों का फीडबैक लेंगे. मदन राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी केसफल नेतृत्व में देश अर्थव्यवस्था में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका, चीन और जर्मनी ही आगे है, जापान को भारत ने पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी का कार्यकर्ता उत्साहित है.
उल्लेखनीय हैं कि जेपी नड्डा अपने दौरे में तिरंगा यात्रा ,वक्फ कानूनों से जुड़ा मूवमेंट और एक देश एक चुनाव से जुड़े अभियान को लेकर हुए कार्यक्रमो को समीक्षा करेंगे. सम्भवतः बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के गौर पर जेपी नड्डा का ये आखिरी जयपुर दौरा हो सकता है.