जयपुर: कांग्रेस ने न सिर्फ पटेल से प्रधानमंत्री पद तक छीन लिया, बल्कि उन्हें 1991 में भारत रत्न देने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव को सजा तक दी जबकि नेहरू और इंदिरा गांधी ने स्वयं को यह सम्मान प्रदान किया ये कहना है बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का..बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित सरदार @ 150 यूनिटी मार्च की प्रदेश कार्यशाला में उन्होंने ये बात कही. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों का सफल एकीकरण कर एक भारत की नींव रखी. यह यूनिटी मार्च उसी एकता, अखंडता और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है. राजस्थान से निकलने वाली गंगा प्रवाह और यमुना प्रवाह का प्रदेशभर में भव्य स्वागत किया जाएगा और प्रतिभागियों को राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य की यादगार अनुभूति कराई जाएगी.
-गंगा प्रवाह 22 नवंबर को नई दिल्ली से रवाना होकर उसी दिन अलवर पहुंचेगी
-अलवर से कोटा, उदयपुर होते हुए यह गुजरात में प्रवेश करेगी
-अलवर में पौधारोपण, योग कार्यक्रम, कोटा में कोचिंग संस्थानों में संवाद, उदयपुर में योग, पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
-26 नवंबर को जयपुर में सीएम भजन लाल शर्मा
-यमुना प्रवाह को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
- यमुना प्रवाह जयपुर, बगरू, पुष्कर,अजमेर, जैतारण, जोधपुर, पाली और सिरोही होते हुए गुजरात में प्रवेश करेगी
-26 नवंबर को दिन में कॉलेज संपर्क अभियान, रात्रि में पुष्कर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह होगा
-27 नवंबर को अजमेर में योग, छात्र परिसर संपर्क, पौधारोपण
-रात्रि में जोधपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा
- 28 नवंबर को जोधपुर में मेहरानगढ़ किला अवलोकन पाली के लिए प्रस्थान
-रात्रि में माउंट आबू में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भ्रमण
- 29 नवंबर को आबू से गुजरात के आणंद के लिए प्रस्थान किया जाएगा
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि ऐतिहासिक यात्रा को भव्य, सफल और यादगार बनाने में सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह से जुटें हुए है. कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी जितेंद्र गोठवाल ने.