पेपर लीक मामले में बीएल सोनी ने गहलोत पर साधा निशाना- बोले- फोन में OMR सीट तक मिली, लेकिन जांच को आगे नहीं बढ़ने दिया

जयपुरः पेपरलीक प्रकरण को लेकर ACB के मुखिया रह चुके प्रदेश के पूर्व IPS बीएल सोनी ने निशाना साधा है उन्होंने गहलोत को लेकर कहा कि 5 साल में लगभग सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. चयन बोर्ड और RPSC के सदस्य-अफसर तक पकड़े गए. इतना ही नहीं 18 लाख रुपए की घूस लेते राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एक व्यक्ति भी पकड़ा गया. फोन में OMR सीट तक मिली, लेकिन जांच को आगे नहीं बढ़ने दिया गया. 

उन्होंने कहा कि गृह विभाग खुद के पास होने के बावजूद पेपर लीक पर मीटिंग नहीं करते थे. वे अपनी ही पार्टी के एक नेता व केंद्रीय मंत्री को उलझाने की योजना में लगे रहते थे. बोर्ड और आयोग में ऐसे अधिकारियों को लगा दिया, जिसे प्रदेश शर्मसार हुआ. 

अब SOG अच्छा काम कर रही है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टीम को बुलाया है उनको सख्त कार्रवाई के लिए पूरे संसाधन मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है. जिसके बाद हताश युवाओं में आशा की किरण जगी है. बता दें कि पूर्व IPS बीएल सोनी  प्रदेश ACB के मुखिया रह चुके है.