चंद्रग्रहण 2025 में दुनियाभर में दिखा 'ब्लड मून', 3 घंटे से अधिक रही चांद पर धरती की छाया

नई दिल्लीः चंद्रग्रहण 2025 में दुनियाभर में 'ब्लड मून' दिखा. रात 1:26 बजे चंद्रग्रहण समाप्त हुआ. 3 घंटे से अधिक चांद पर धरती की छाया रही. अलग-अलग शहरों में लोग इस खगोलीय घटना के साक्षी बने. रक्तिम चंद्रमा की छवि को लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया. 

खबरों के मुताबिक दुनिया के लगभग 77 फीसदी हिस्से में चंद्रग्रहण देखा गया. भारत समेत ब्रिटेन, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में भी चंद्रग्रहण देखा गया. वहीं अब भारत में अगला 'ब्लड मून' 2 या 3 मार्च 2026 को दिखेगा.