बीसलपुर बांध में पानी की बम्पर आवक, त्रिवेणी नदी बह रही 4.70 मीटर के उफान पर 

बीसलपुर बांध में पानी की बम्पर आवक, त्रिवेणी नदी बह रही 4.70 मीटर के उफान पर 

टोंक/जयपुर: बीसलपुर बांध में पानी की बम्पर आवक हुई. बांध के 8 गेट खोलकर 96 हज़ार क्यूसेक से भी ज़्यादा पानी की निकासी हुई. बनास नदी में पानी की निकासी की जा रही है. त्रिवेणी नदी 4.70 मीटर के उफान पर बह रही है. 

बनास नदी में भी एकाएक पानी की आवक बढ़ गई. बांध के गेट नंबर 7-8-9-10-11-12-13-14 से पानी की निकासी की जा रही है. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते पानी की आवक बढ़ गई. 

बीसलपुर बांध में पानी की बम्पर आवक: 
बांध के 8 गेट खोलकर 96 हज़ार क्यूसेक से भी ज़्यादा पानी की निकासी 
बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी 
त्रिवेणी नदी बह रही 4.70 मीटर के उफान पर 
बनास नदी में भी एकाएक बढ़ी पानी की आवक
बांध के गेट नंबर 7-8-9-10-11-12-13-14 से की जा रही पानी की निकासी 
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते पानी की बढ़ी आवक