श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के साथ दुर्घटना हो गई. जिसें सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. सूरतगढ़-श्रीगंगानगर ट्रेन पर चढ़ते समय एक व्यक्ति प्लेटफार्म के बीच जा गिरा. ऐसे में आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया. लोगों के शोर मचाने से ट्रेन मौके पर ही रुकी गई.
ऐसे में पंचायती धर्मशाला प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से युवक को निकाला गया. ट्रेन से गिरने के बाद ट्रेन रवाना हो गई. हादसे में घायल के दोनों पैर कटे गए है.
खून से लथपथ गंभीर घायल को तुरंत CHC पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने श्रीगंगानगर रैफर किया. श्रीगंगानगर से पीड़ित दिलीप उर्फ़ रामू यादव बीकानेर रैफर किया. फिलहाल घायल की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है.
#SriGanganagar #श्रीकरणपुर रेलवे स्टेशन पर 'सावधानी हटी,दुर्घटना घटी'
— First India News (@1stIndiaNews) November 26, 2024
सूरतगढ़-श्रीगंगानगर ट्रेन पर चढ़ते समय प्लेटफार्म के बीच जा गिरा युवक, लोगों के शोर मचाने से मौके पर ही रुकी ट्रेन.... #RajasthanWithFirstIndia #SriGanganagarNews @SriGanganagarDM @sgnrpolice pic.twitter.com/8w1yeQDit5