टूरिज्म और राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर पर मंथन, CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा बोले-राजस्थान में होने जा रहा घूमर फेस्टिवल रचेगा इतिहास 

जयपुर: फर्स्ट इंडिया CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा कि आज हमारे लिए गौरवशाली दिन है. जयपुर के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी. मौका था फर्स्ट इंडिया की ओर से “Destination Weddings & Lesser-known Destinations” विषय पर आयोजित वर्कशॉप का. इस मौके पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी कार्यक्रम में मौजूद रही. फर्स्ट इंडिया CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के लिए आप के प्रयास बेहद खूब हैं. राजस्थान में होने जा रहा घूमर फेस्टिवल इतिहास रचेगा. राजस्थान में विविधता है. 

कई जिलों में भी टूरिज्म का बहुत स्कोप: 
पवन अरोड़ा ने कहा कि 'चाहे वाइल्ड लाइफ से जोड़े या हेरिटेज से जोड़े', 'बर्ड सेंचुरी हो, झीलों का पर्यटन हो या अध्यात्म से जोड़े', इसलिए ही राजस्थान में विविधता है. राजस्थान में वेलनेस रिसॉर्ट्स भी बन रहे हैं. राजस्थान के कई जिलों में भी टूरिज्म का बहुत स्कोप है. इनमें कैसे जान लाई जा सकती है. इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है. इस पर विचार किया जाना चाहिए और इन्हें डेवलप करने में क्या दिक्कतें आती है. इस पर चर्चा होनी चाहिए. फर्स्ट इंडिया के CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा कि विभाग लगातार नई योजनाओं पर काम कर रहा है और जिस ढंग से काम हो रहा है. उससे आने वाले बजट में पर्यटन विभाग को बहुत कुछ मिलेगा. 

राजस्थान में पर्यटन का एक टूरिज्म पोर्टल होना चाहिए:
पवन अरोड़ा ने कहा कि कई जगह टूरिस्ट पुलिस होनी चाहिए. एडवेंचर टूरिज्म को लेकर कंजर्वेटिव विचार हटाने होंगे. दुबई में डेजर्ट सफारी की तर्ज पर राजस्थान में भी होनी चाहिए. पूरे भारत में डिजनी लैंड जैसा पार्क नहीं है.इसे लेकर राजस्थान में काम किया जा सकता है. कनेक्टिविटी की समस्या राजस्थान में कहीं ना कहीं है और राजस्थान में पर्यटन का एक टूरिज्म पोर्टल होना चाहिए. जहां कोई भी पर्यटक आसानी से सारी डिटेल ले पाए. जिसमें होटल, आइटनरी, डिटेल्स सब हो. जिससे पर्यटक को कोई समस्या नहीं हो.