जयपुरः समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सेकंडरी का आयोजन कल से होगा. कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 22 से 24 अक्टूबर तक परीक्षा कराई जा रही है. ऐसे मेंप्रदेश में सर्वाधिक रोज 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की जयपुर में आवाजाही रहेगी.
जयपुर में तीन दिन में 150 केंद्र पर कुल 3 लाख 11 हजार 333 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 3 दिन तक 6 पारियों में होने वाली परीक्षा में प्रथम पांच पारियों में प्रतिदिन 51881 और छठी व आखिरी पारी में 24 अक्टूबर को 51928 अभ्यर्थी समान पात्रता परीक्षा देंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए 77 उप समन्वयक और 29 उड़नदस्ते तैनात रहेंगे.