जयपुरः लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर से प्रत्याशी बनाई गई मंजू शर्मा के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोड़ शो किया. सीएम ने जयपुर के मानसरोवर में रोड़ शो किया. भृगु पथ से लेकर मध्यम मार्ग तक ये रोड़ शो निकाला गया है. जहां समर्थन में जनसैलाब उमड़ा.
इस दौरान सीएम के साथ भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, मेयर सौम्या गुर्जर भी मौजूद रहे है. और जनता के बीच रोड़ शो के जरिए वोट बैंक को और मजबूत करने का काम किया है.
बता दें कि भजनलाल शर्मा भी संगानेर विधानसभा क्षेत्र से ही चुन कर सीएम के पद पर पुहंचे है. ऐसे में कहा जा सकता है. इस रोड़ शो का काफी प्रभाव रहने वाला है.
प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा. राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.