चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा-संत और योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं होता

चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा-संत और योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं होता

उत्तर प्रदेश: चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि  संत और योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं होता है. वो हमेशा राष्ट्र कल्याण के लिए ही सोचते हैं. देश इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि विदेशी आक्रांता समाज को बांटने में सफल हुए. संत समाज को एकजुट कर अपने पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित करता है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद चंदौली में आयोजित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह में हिस्सा लिया.

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कोई संत, महात्मा और योगी कभी भी किसी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता है, बल्कि वो अपने रास्‍ते पर समाज को चलने के लिए प्रेरित करता है. इसी को आज से 425 वर्ष पहले कीनाराम बाबा ने जन्म लेकर दिव्य साधना से सभी के सामने प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि बाबा कीनाराम ने अपने सिद्धि का प्रयोग राष्ट्र और लोक कल्याण के लिए किया. उस समय के समाज की विकृति को देखते हुए उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया. आदिवासियों, दलितों और वनवासियों को लेकर बिना भेदभाव से मुक्त सुंदर समाज की स्थापना का अलख जगाया.