चित्तौड़गढ़ के राशमी में भीषण सड़क हादसा; पिता-पुत्र की मौत, विवाह समारोह जा रहा था परिवार

चित्तौड़गढ़ के राशमी में भीषण सड़क हादसा; पिता-पुत्र की मौत, विवाह समारोह जा रहा था परिवार

चित्तौड़गढ़: राशमी में डंपर की भीषण टक्कर से पिता-पुत्र की मौत हो गई है. परिवार विवाह समारोह जा रहा था. हमीरगढ़ निवासी भंवरलाल और 5 वर्षीय बेटे हर्षवर्धन की मौके पर मृत्यु हो गई. पीछे से रफ्तार में आए डंपर ने बाइक को बेरहमी से कुचल दिया.

टक्कर में उछलकर गिरी भंवरलाल की पत्नी टीना गंभीर रूप से घायल हुई है, घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी पहुंना चौकी पुलिस तुरंत पहुंची. पुलिस ने शवों को राशमी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है साथ ही डंपर जब्त कर लिया है. सड़क निर्माण में लगी ठेकेदार कंपनी का खाली डंपर हादसे का कारण बना है.