चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ में मौसम बदलता रहा है. अब ठंड बढ़ेगी, चित्तौड़गढ़ में 4 दिन बाद तापमान गिर सकता है. इसके साथ ही सर्दी का असर बढ़ेगा. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट जताई है. धूप और बादल की लुकाछिपी के बीच सुबह शाम बढ़ रही ठंडक का असर है.
26.3 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम और 19.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. 5 नवंबर से साफ रहेगा और शुष्क मौसम बारिश की संभावना नहीं है. ठंड बढ़ने की चेतावनी के बीच बाजारों में गर्म कपड़ों की रौनक बढ़ी है. लोगों ने सर्दी की तैयारियां शुरू की है स्वेटर जैकेटों की मांग बढ़ी है. वहीं मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इस बार सर्दी पिछले साल से ज्यादा तीखी पड़ेगी.