CM भजनलाल शर्मा ने बाढ़ प्रभावित परिसंपत्तियों की मरम्मत को दी राहत, करीब 1,012 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि की स्वीकृत

CM भजनलाल शर्मा ने बाढ़ प्रभावित परिसंपत्तियों की मरम्मत को दी राहत, करीब 1,012 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि की स्वीकृत

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाढ़ प्रभावित परिसंपत्तियों की मरम्मत को राहत दी है. करीब 1,012 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है. बाढ़ एवं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त 50 हजार 288 परिसंपत्तियों की तात्कालिक मरम्मत होगी. राज्य सरकार का त्वरित निर्णय-आमजन को जल्द राहत मिलेगी. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवाओं के सुचारू संचालन में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी. 14 हजार से अधिक सड़कों और 1,161 पुलियाओं की मरम्मत होगी. 294 करोड़ रुपए सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्वीकृत किए है. जल संसाधन विभाग की 902 परिसंपत्तियों पर 19 करोड़ से अधिक रुपए खर्च होंगे. 

चिकित्सा विभाग की 681 परिसंपत्तियों की मरम्मत पर 12 करोड़ 80 लाख रुपए, शिक्षा विभाग की परिसंपत्तियों की मरम्मत के लिए सर्वाधिक 487 करोड़ रुपए, 24 हजार 531 स्कूल भवन दुरुस्त होंगे. महिला एवं बाल विकास विभाग को 173 करोड़ रुपए की स्वीकृति की गई है.

7 हजार 911 आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत होगी. पंचायतीराज विभाग के 873 भवनों पर 19 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च होंगे. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की परिसंपत्तियों की मरम्मत भी तत्काल होगी. जयपुर जिले को 60.57 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त है. टोंक, नागौर, जालोर, बूंदी और उदयपुर को भी बड़ी राशि मिली है.

जोधपुर, कोटा और बाड़मेर में भी मरम्मत कार्यों को गति मिलेगी. राज्य के कुल 41 जिलों के लिए स्वीकृतियां जारी हुई हैं. मुख्यमंत्री का निर्णय राहत और पुनर्वास की दिशा में बड़ा कदम है. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं की शीघ्र बहाली सुनिश्चित होगी. राज्य सरकार संवेदनशील शासन की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है.

सड़क, पुल, डैम, स्कूल और अस्पतालों की मरम्मत से जनजीवन सामान्य होगा. विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्णय से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा. सरकार का लक्ष्य-राहत कार्यों में तेजी, पुनर्निर्माण में गुणवत्ता है.