बांसवाड़ा में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कहा- सौर ऊर्जा के उत्पादन में राजस्थान अव्वल

बांसवाड़ा में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कहा- सौर ऊर्जा के उत्पादन में राजस्थान अव्वल

बांसवाड़ा : बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'पीएम मोदी जिंदाबाद' के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती पर पीएम मोदी का स्वागत है.राजस्थान को सौगातें देने के लिए आपका हार्दिक अभिनंदन.

राजस्थान में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. कुसुम योजना में राजस्थान प्रथम स्थान पर है. सौर ऊर्जा के उत्पादन में राजस्थान अव्वल है. आज माही परमाणु परियोजना की सौगात मिलेगी. हमने 2 साल में 19 करोड़ पौधे लगाए हैं. राजस्थान में जल संरक्षण से लोगों को जोड़ा है. आज राजस्थान तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण:
वहीं पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया. रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास-लोकार्पण किया. विकास परियोजनाओं को लेकर लघु फिल्म दिखाई गई. राजस्थान सरकार की रोजगार पहल, विकास परियोजनाओं पर भी  लघु फिल्म दिखाई गई.

पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.