जयपुर : जनता में सरल, सहज लेकिन प्रशासनिक निर्णय लेने में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अति सख्त हैं. RAS छोटूलाल शर्मा प्रकरण में भजनलाल शर्मा का अति सख्त एक्शन फिर दिखा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मामले की जांच करवाकर कुछ घंटों में ही निलंबित किया.
भजनलाल शर्मा ने अभियोजन स्वीकृति के अनेक मामलों में भी ऐसा ही फैसला दिखाया. जोधपुर दौरे पर जब मुख्यमंत्री गए तो IPS अमित जैन की शिकायतों पर एक्शन लिया. मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के बाद अमित जैन को त्वरित APO किया. रायपुर SDM गुलाबचंद वर्मा को घोर लापरवाही के मामले में सस्पेंड किया था.
रामसर SDM अनिल कुमार जैन की भी भारी शिकायत थी. बिना टॉलरेंस मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर APO किया गया. इसी फेहरिस्त से एक तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल, अशोक मेघवाल को CM द्वारा हटाया गया. अक्टूबर के महीने में ही राज्य सरकार के 15 कार्मिकों पर भी बड़ा एक्शन लिया था.
इसी कड़ी में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारी सस्पेंड हुए थे. जून के महीने में एक रिटायर IAS अधिकारी की पेंशन रोकने समेत दर्जन अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया था. प्रधानमंत्री मोदी की सभा में कुछ क्षण ब्लैक वीडियो चलाने के बाद APO किया. सचिव अर्चना सिंह को 25 सितंबर को APO किया. IAS हरफूल यादव को 15 सितंबर को APO किया गया.
बालोतरा में पूर्व ADM RAS डॉ. गुंजन सोनी को APO किया गया. गुंजन सोनी की भी भारी शिकायतें रही. ऐसे 2-3 प्रकरणों में लापरवाही पर 4 सितंबर को APO किया. शिकायतों के बाद शिप्रा विक्रम जैसी चर्चित अधिकारी को त्वरित APO किया गया.