राज्य सरकार के ऐतिहासिक दो वर्ष पूर्ण होने पर बोले CM भजनलाल शर्मा, कहा- हमने 70% वादे पूरे किए

राज्य सरकार के ऐतिहासिक दो वर्ष पूर्ण होने पर बोले CM भजनलाल शर्मा, कहा- हमने 70% वादे पूरे किए

जयपुर : राज्य सरकार के ऐतिहासिक दो वर्ष पूर्ण होने पर OTS में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आज 2 साल पूरे हो गए हैं. आज नवाचार दिवस मनाया जा रहा है. राज्य के सभी लोगों से आग्रह कि नवाचार में सभी का योगदान रहे हैं. नवाचार दिवस की सभी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं. जनता के आशीर्वाद से केन्द्र और राज्य में हमारी सरकार है.

PM मोदी कहते हैं हर सरकार को जनता के सामने लेखा जोखा देना चाहिए. हमने आपसे जो वादे किए थे उनमें से 70% वादे पूरे किए है. कुल 392 संकल्प लिए गए थे. जिनमें से 274 संकल्प या तो पूर्ण है या पूर्णता की प्रगति पर हैं. बजट घोषणा के तहत 2 साल की कुंल बजट घोषणा 73 % या तो पूरी या पूर्णता की और है. ऐसा प्रशासन है कि राजस्थान देश का बेस्ट परफॉर्मर स्टेट है.

योजनाओं को जमीन पर उतारकर जनता को लाभ पहुंचाया है. मुख्यमंत्री ने ERCP और शेखावाटी में यमुना का पानी जैसी योजनाओं का जिक्र किया. हम किसी भी सूरत में भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे. मछली पकड़ में आई है मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे. जिसने भी जनता का पैसा खाया उसे छोड़ा नहीं जाएगा.