पाली ACB टीम की ब्यावर में बड़ी कार्रवाई, पीपलिया चौकी के ASI को 1 लाख की घूस लेते दबोचा

जयपुर : पाली ACB टीम की ब्यावर में बड़ी कार्रवाई हुई है. ACB ने पीपलिया चौकी के ASI को ट्रैप किया है. भागाराम को 1 लाख की घूस लेते दबोचा है. मुकदमे में FR लगाने की एवज में घूस मांगी थी.  

ASP खींवसिंह राठौड़ ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. DG गोविंद गुप्ता के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.