जयपुरः राजनीति में अपराध रोकने के लिए बड़ा कदम है. लोकसभा में सरकार आज 3 महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी. केंद्र शासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक, 2025, संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 शामिल है. गिरफ्तारी या हिरासत में पर सीएम, मंत्री हटाए जाएंगे.
गंभीर अपराधों में मुख्यमंत्री, मंत्री पर कार्रवाई हो सकेगी. 30 दिन ज्यादा हिरासत पर पद छोड़ना होगा. कानून के दायरे में पीएम और केंद्रीय मंत्री भी आएंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा कानूनों में ऐसा कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है. जिससे गिरफ्तारी या न्यायिक हिरासत की स्थिति में ऐसे नेताओं को पद से हटाया जा सके.
इसी कमी को दूर करने के लिए सरकार ने ये तीन विधेयक तैयार किए है. इस बिल पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.