जयपुर : मिड एयर विमान में इमरजेंसी अलार्म बजा. कोलकाता से जयपुर आ रही फ्लाइट का मामला है. फ्लाइट संख्या 6E 114 बीती रात को जयपुर आ रही थी. तभी एक यात्री ने फ्लैप स्विच खोल दिया.
ऐसे में विमान के पायलट के पास इमरजेंसी का मैसेज पहुंचा. और विमान में लगा इमरजेंसी अलार्म बजने. ऐसे में रात 10.10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही यात्री को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा. फिर यात्री को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंपा गया.
मिड एयर विमान में बजा इमरजेंसी अलार्म
-कोलकाता से जयपुर आ रही फ्लाइट का मामला
-फ्लाइट संख्या 6E 114 बीती रात को आ रही थी जयपुर
-तभी एक यात्री ने खोल दिया फ्लैप स्विच
-ऐसे में विमान के पायलट के पास पहुंचा इमरजेंसी का मैसेज
-और विमान में बजने लगा इमरजेंसी अलार्म
-ऐसे में रात 10.10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही यात्री को पकड़ा सुरक्षा कर्मियों ने
-फिर यात्री को सौंपा गया एयरपोर्ट थाना पुलिस को