कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों के लिए कवायद, 48 जिलों की रायशुमारी रिपोर्ट आज भेजेंगे पर्यवेक्षक

कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों के लिए कवायद, 48 जिलों की रायशुमारी रिपोर्ट आज भेजेंगे पर्यवेक्षक

जयपुरः कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों के लिए कवायद शुरू हो गई है. राजस्थान की रायशुमारी का दिल्ली में मंथन जारी है. 48 जिलों की रायशुमारी रिपोर्ट आज पर्यवेक्षक भेजेंगे. बारां-झालावाड़ की रायशुमारी उपचुनाव के बाद होगी. 

24 अक्टूबर को प्रदेश के प्रमुख नेताओं से  आलाकमान की मीटिंग होगी. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कल दिल्ली जाएंगे. इसी महीने के आखिरी में या नवंबर के पहले सप्ताह में घोषणा होगी. कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी.