जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में कार्रवाई करते हुए ज्योति नगर पुलिस थाने के कांस्टेबल को रिश्वत लेते ट्रैप किया है. ACB ने सूबे सिंह को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है.
#Jaipur: ACB कार्रवाई, ज्योति नगर पुलिस थाने का कांस्टेबल ट्रैप, ACB ने सूबे सिंह को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, परिवाद से नाम निकालने की एवज में मांगी थी रिश्वत, ACB ASP राजपाल गोदारा ने दिया कार्रवाई को अंजाम #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki
— First India News (@1stIndiaNews) June 14, 2023
परिवाद से नाम निकालने की एवज में रिश्वत मांगी थी. ACB ASP राजपाल गोदारा ने कार्रवाई को अंजाम दिया. आपको बता दें कि राजस्थान में एसीबी रिश्वत खोर अधिकारियों और कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हर रोज घूसखोर कर्मचारी और अधिकारी ट्रैप हो रहे हैं.